Mumbai’s new Coastal Road: भारत का सबसे लंबा समुद्र पुल (Sea Bridge) मुंबई (Mumbai) में बनाया गया है, और अब इसे गाड़ियों के आवागमन के लिए शुरू कर दिया गया है आपको बता दें कि समुद्री पुल मुंबई सैटेलाइट (Mumbai Satellite) और नवी मुंबई (Navi Mumbai) को जोड़ने में कारगर साबित हुआ है। दरअसल यह पुल समुद्र के बीच बनाया गया ओर इसके लंबाई की बात करें तो ये लगभग 18 किलोमीटर लंम्बा बनाया गया है। इस पुल के बाद नवी मुंबई में तेजी के साथ शहरों का विकास किया जाएगा तो वही मुंबई महानगरी के आर्थिक क्षेत्र में भी काफी तेजी आ सकती है. बता दें की इस प्रोजेक्ट को एक्सप्रेस वे लिंक प्रोजेक्ट की तरह बनाया गया है। इस पुल के कारण मुंबई और नवी मुंबई की दूरी काफी कम हो गई है.
आपको बता दें की महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने वर्ली (worli) से मरीन ड्राइव (Marine Drive) को जोड़ने वाले एक कोस्टल रोड (Coastal Road) का उद्घाटन सोमवार को किया। दरअसल समुद्र के किनारे बने इस सड़क पर सफर करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं ह। इस मार्ग को अब आम जनता के लिए भी खोला जा रहा है. इस रोड की कुल लंबाई 10.58 किलोमीटर है जिसका लगभग एक हिस्सा समुद्र के अंदर बनाया गया है।
जानें कोस्टल रोड की स्पीड लिमिट (Speed Limit)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कोस्टल रोड का उद्घाटन किया। हालांकि इस कोस्टल रोड पर गाड़ियों के चलने की स्पीड लिमिट 80 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है. तो वहीं कोस्टल रोड के ऊपर 2 किलोमीटर लंबी टनल भी बनाई गई है. आपको बता दें कि इस टनल में प्रवेश करने की स्पीड लिमिट 60 किलोमीटर प्रति घंटा तो वही निकासी करने के लिए इसके लिमिट 40 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है।
इन गाड़ियों के कोस्टल रोड पर चलने की अनुमति नहीं
आपको बता दें कि कोस्टल रोड पर ट्रैफिक मैनेजमेंट कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है जो गाड़ियों की स्पीड पर नजर रखेगा तो वहीं कई जगह कैमरे भी लगाए गए हैं अगर आप अपनी गाड़ी की स्पीड लिमिट पार करते हैं तो यह कैमरे आपकी गाड़ी की तस्वीर खींच लेंगे और इससे आपका चालान काटा जाएगा बता दे की कोस्टल रोड पर बाइक, साइकिल, ऑटो रिक्शा जैसे वाहान को चलने की अनुमति नहीं है। इन गाड़ीयों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस पुल को बनने में कुस खर्च लगभग 17 हजार 840 करोड़ रुपये लगे है।