राजधानी दिल्ली नहीं बल्की इन राज्यों मे चलता है सबसे तेज इंटरनेट, शहर का नाम जान लगेगा झटका

Follow Us

India Fast Internet: देश में कई सारी टेलिकॉम कंपनीया (Telecom Company) है, जो अपने ग्राहकों (Customer) से ये दावा करती है, की वो सबसे तेज चलने वाला इंटरनेट (Internet) दे रही है. आपको बता दें की देश में इंटरनेट की शुरुआत 1986 की गई थी लेकिन उस समय सिर्फ सरकारी कंपनीयो (Government Company) को दिया जा रहा था. आपको बता दें कि 1995 में देश में इंटरनेट आम लोगों तक पहुचाया गया है. हालांकि पूरी दुनिया में इंटरनेट अब हर आदमी की जरूरत बन गया है अगर पूरे दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट की बात की जाए तो उसमें भारत 28वे में नंबर पर आता है जबकि सबसे तेज इंटरनेट के मामले में जापान पहले स्थान पर है.

दरअसल पिछले साल में 2023 में एक लिस्ट जारी की गई जिसके मुताबिक ये बताया गया कि भारत में मोबाइल डाउनलोड (Mobile Download) की औसत रफ्तार 36.78 मेगाबाइट प्रति सेकंड है (यानी 36.78 mbps) लेकिन अब यें बढ़कर 39.94 एमबीपीएस तक पहुंच चुकी है.

internet

दरअसल लोगों को यहीं लगता है, कि देश में सबसे तेज इंटरनेट देश की राजधानी दिल्ली में ही चलता होगा लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की राजधानी दिल्ली तेज इंटरनेट के मामले में टॉप फाइव में भी शामिल नहीं है.

यहां देखें कहां चलता फॉस्ट इंटरनेट (Fast Internet)

आपको बता दें कि देश में सबसे तेज इंटरनेट चेन्नई में चलता है. यहां इंटरनेट की औसत स्पीड 51.07 एमबीपीएस है, तो वही बेंगलुरु दूसरे स्थान पर मौजूद है, बेंगलुरु में इंटरनेट की स्पीड की बात करें तो यहां 42.5 एमबीपीएस हैं. 41.68 एमबीपीएस के साथ हैदराबाद भारत के तीसरे सबसे तेज इंटरनेट वाला शहर हैं वहीं लखनऊ टॉप फाइव में शामिल है। लखनऊ में 24.6mbps की तेज रफ्तार से इंटरनेट चलता है. तो वहीं 5वें स्थान पर कोलकाता मौजुद है कोलकाता में इंटरनेट की औसत स्पीड 34.2 एमबीपीएस है.