Maruti Alto K10: Maruti Suzuki को देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. आपको बता दें कि मारुती की आल्टो (Alto) को सबसे ज्यादा लोगो के द्वारा प्यार मिलता है। यही कारण है की मारुती हमेशा नई-नई गाड़ीयों को लॉन्च करती रहती है। इसी बीच मारुती ने एक बार भी दमदार फीचर्स के साथ अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर गाड़ी को फिर से लॉन्च कर दिया है। दरअसल हम जिस कार की बात कर रहे है वो कोई और नही बल्की मारुती की आल्टो के 10 (Maruti Alto K10) है.
Maruti के इस कार में आपको 31 Km का माइलेज देखने को मिल रहा है। दरअसल Maruti ने इसकी सारी जानकारी अपने आधीकारीक बेवसाईट पर साझा की है। आपको बता दें कि इस बार Maruti ने इसे 4 वेरिएंट में लॉन्च किया है। अगर आप भी एक दमदार माइलेज वाली कार खोज रहे है तो आपके लिए ये एक बेहतर आप्शन होने वाला है।
जानें Maruti Alto K10 के Engine के बारें में
Maruti Alto K10 के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 796 सीसी का एक दमदार इंजन दिया गया है। जो की 69Nm का टार्क जनरेट करता है। इस गाड़ी में 5300 Rpm देखने को मिलता है, साथ ही कार में आपको 5 स्पीड गेयर बॉक्स देखने को मिलता है। साथ आपको इस कार में आटोमैटीक गेयर का ऑप्शन भी दिया गया है। आपको इस गाड़ी में 55 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस नई Alto K10 में आपको 2 एयर बैग, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट वार्नींग, जैसे फीचर्स दिया गया है।
यहां देखें Maruti Alto K10 की कीमत (Price)
Maruti Alto K10 के कीमत की बात करे तो ये आपको 4 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की कीमत में मिलती है। हालांकी टॉप वेरीएंट की कीमत की बात करें तो 5 लाख से लेकर 5.5 लाख के करीब आता है। इतना ही नही आपको Maruti Alto K10 अब CNG में भी मिल रही है। इसके माइलेज की बात करें तो ये 31किलोमीटर प्रति लीटर का देती है।