RBI लाया नए नियम : RBI (reserve bank of india) कुछ नए नियम ले कर आया है जिनके अनुसार जिसके पास भी बैंक खाता एक्टिव नहीं है उसे अब मिनिमम बैलेंस नहीं रखना है। यानी इनैक्टिब खातों पर अब कोई फाइन नहीं लगेगा। ये वैसे खाते हैं जहां दो साल से कोई हलचल नहीं हुई है। ये नियम अप्रैल माह से लग जाएगा।
ये हुए हैं बदलाव
और तो और बैंक स्कॉलरशिप या डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर वाले खातों को इनैक्टिब नहीं कहा जाएगा। हाल ही में आरबीआई की ओर से एक सर्कुलर आया है जिसमें से ये सभी निर्देश पारित हुए हैं।इनकी मदद से अघोषित राशि को कम किया जा रहा है। और तो और बैंक को अब मैसेज के माध्यम से खाते को इनैक्टिब डिक्लेयर करने की जानकारी देनी होगी।
क्यों हुए बदलाव
आरबीआई के अनुसार बीते मार्च 2023 तक अघोषित राशि में 28 प्रतिशत की बढ़त हुई थी और ये 42272 करोड़ रुपए तक आई चली थी। वो डिपॉजिट अकाउंट्स, जो भी 10 वर्ष या उससे ज्यादा वक्त से शुरू नहीं करा गया है, उसके हिसाब को बैंक आरबीआई की डिपॉजिटर और एजुकेशन अवेयरनेस फंड में निर्देशित करेंगे।
कुछ अन्य बातें
कई बार ग्राहकों के खाते मिनिमम बैलेंस के फाइन के कारण नेगेटिव हो रहे थे जिस कारण से ये कदम लिया गया है। और तो और सेविंग्स अकाउंट में राशि जमा करने पर भी एक लिमिट लगाई गई है। क्योंकि किसी कारण बैंक डूबी तो आपको 5 लाख से अधिक राशि वापस नहीं मिलेगी। ये राशि पहले मात्र 1 लाख थी जो हाल फिलहाल में ही बदल गई है। ये पैसे आपको 3 माह में मिलते हैं।