Reliance Industry: देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industry) कोक (Coke) और पेप्सी (Pepsi) को टक्कर देने के लिए मार्केट (Market) में आ रही है। दरअसल रिलायंस कंपनी (Reliance Company) ने FMCG ब्रांच (Branch) रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स भारत (Reliance Consumer Products India) के तहत एक नई ड्रिंक ला रही है। आपको बता दें कि अंबानी की कंपनी रिलायंस ने श्रीलंका की कंपनी एलिफेंट हाउस के साथ पार्टनरशिप की है। रिलायंस कंपनी ने मीडिया रिलीज (Media Release) में इसकी जानकारी साझा की है. कंपनी ने बताया कि रिलायंस कंज्यूमर देश भर में एलिफेंट हाउस (Elephant House) ब्रांड (Brand) के जरिए मैन्युफैक्चरिंग, मार्केट, डिस्ट्रीब्यूशन, और सेल करने को तैयार है। जिसके बाद से ही लोग इस नई ड्रिंक का बेसबरी से इंतेजार कर रहे है।
दरअसल एलीफेंट हाउस ब्रांड की बात करें तो ये Ceylon Cold Stores PLC के स्वामित्व में आने वाला एक ब्रांड है। आपको बता दें कि यह ब्रांड John Keells Holdings PLC की सब्सिडियरी में आता है। हालांकी एलीफेंड हाउस कंपनी के तहत EGB (Ginger Beer), Orange Barley, Necto, Cream Soda, और Lemonade के साथ कई और प्रकार के ड्रिंक्स को बनाती और बेचती है।
रिलायंस (Reliance) देगी क्वालिटी प्रोडक्ट्स (Quality Products)
आपको बता दें कि रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के सीओओ केतन मोदी ने एलीफेंट हाउस ब्रांड की जमकर तारीफ की है. साथ ही मोदी ने ये भी कहा की एलीफेंट हाउस एक आइकॉनिक ब्रांड है। दरअसल हम इसे एक स्ट्रांग मार्केट क्रेडिबिलिटी देंगे जिसके बाद ये काफी लोकप्रिय ड्रिंक ब्रांड होगा और भारतीय ग्राहकों को क्वालीटी के साथ ग्रेट चॉइस और वैल्यू देंगे।
जानें क्या है रिलायंस (Reliance) का पोर्टफोलिया (portfolio)
दरअसल रिलायंस कंपनी पहले से ही एफएमसीजी पोर्टफोलियो में शामिल है, जिसके अन्दर Alan’s Bugles, Masti, Campa, Oye, Sosyo Hajoori और Maliban जैसे कई ब्रांड शामिल हैं। आपको बता दें कि RCPL अपने पोर्टफोलियो की रिच बढ़ा रही है। इतना ही कंपनी अपने ग्राहको से जुड़ने के लिए कई प्रकार के चैनल ऑपरेशंस को स्केल कर रही है।