घर बैठे रिन्यू होगा ड्राइविंग लाइसेंस (Renew Driving Licence): ड्राइविंग लाइसेंस आपको भारतीय सड़कों पर एक गाड़ी चलाने की संवैधानिक अनुमति देता है। इसे आप अपना अधिकार कह सकते हैं। और इसके बिना गाड़ी चलाना गैर कानूनी होता है। और आपको दंड का पात्र बनना पड़ सकता है। पर अगर आपके पास ये ड्राइविंग लाइसेंस हो पर ये एक्सपायर हो गया हो तो ऐसे में भी ये किसी भी काम का नहीं। तो ऐसे में आपको इसे जल्द से रिन्यू करना होता है।
कैसे करे रिन्यू
पहले ये ऑफलाइन होता था, पर अब आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन ही ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कर सकते हैं।
पहला चरण
इसके लिए सबसे पहले आपको https://parivahan.gov.in पर जाना होगा जो परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट है। यहां आपको ऑनलाइन सर्विस का चुनाव करना है।
दूसरा चरण
जिसके बाद अपको ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज का चुनाव करना है। जिसके बाद आप अप्लाई फॉर डीएल रिन्यूअल चुन सकते हैं।
तीसरा चरण
जिसके बाद आपको वहां सारी जरूरी जानकारी देनी होगी। और उसके बाद आपको शुल्क जमा करने के साथ सारे जरूरी कागज जमा करने हैं। और इस प्रकार आपका ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन ही रिन्यू हो जाएगा।
इन बातों पर दें विशेष ध्यान
एक ध्यान देने वाले ये बात ये है कि जिन भी ड्राइवर की उम्र 40 साल से अधिक हो गई है उनको फार्म 1A भर कर के मेडिकल सर्टिफिकेट भी प्राप्त करना होगा। इसके बाद ही आपका ड्राइविंग लाइसेंस मान्य होगा। इससे सरकार को ये जानकारी मिल जाएगी कि आप गाड़ी चलाने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं।