राशन कार्ड रद्द? सरकार दे रही है रिन्यूअल कराने का सुनहरा मौका, बढ़ाई गई समय सीमा

Follow Us

Ration Card Renewal Update: देश में आज भी कई परिवार ऐसा भी है, जो काफी गरीब है। जिसके लिए सरकार (Government) राशान वितरण कराती है। लेकीन राशन (Ration) लेने के लिए उन गरीब परिवारो को सरकार के द्वारा राशन कार्ड की अवश्यता होती है। कई बार केन्द्र सरकार (Central Government) इसपर फैसला अलग-अलग तरीके के फैसले लेती रहता है। लेकीन आज हम भारत के राज्य छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बारें बताने जा रहे है। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने राशन कार्ड (ration card) धारीयों को एक खुसखबरी दी है।

आपको बता दें की अगर आपने अभी तक राशन कार्ड में नवीनीकरण नही कराया है. तो आपके लिए एक गुड न्युज है। दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने नवीनीकरण के लिए तारीख बढ़ा दी है। दरअसल सरकार इसकी तारीख को 25 फरवरी तक बढ़ा दिया है। जबकी पहले इसकी अंतिम तारीख 15 फरवरी रखी गई थी। हालांकी अब इसे राशन कार्ड धारीयों के लिए 10 दिनों बढ़ा दिया गया है।

ration

जानें अभी तक कितने राशन कार्ड (Ration card) हुए है, नवीनीकरण (Renewal)

आपको बता दें कि जांजगीर के चांपा जिला के सहायक के अनुसार चांपा जिले में अभी तक राशन कार्ड में लगभग शहरी क्षेत्र में 48,931 तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख 74 हजार 998 राशन कार्ड धारक मौजुद है। बता दें कि कुल मिलाकर राशन कार्ड धारकों की संख्या करीब 3 लाख 23 हजार 929 है जिसमें से 2 लाख 63 हजार राशन कार्ड धारकों ने नवीनीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन कर दिया है। लगभग 81 फिसदी राशनकार्ड धारकों का आवेदन प्राप्त हो चुका है।

जानें कैसे करे नवीनीकरण के लिए आवेदन (Apply)

  1. राशनकार्ड के नवीनीकरण के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में खाद्य पोर्टल का App डॉउनलोड करना होगा।
  2. फिर आपको इसपर रजिस्ट्रेश्न करना होग
  3. App में जाकर आपको राशनकार्ड नवीनीकरण बटन पर क्लिक करना होगा करें.
  4. राशनकार्ड नवीनीकरण का विकल्प चुनना होगा जो आपको फोन स्क्रिन पर निम्नानुसार हैं
  5. राशनकार्ड एवं मोबाईल नंबर सत्यापित होने के बाद स्क्रीन पर राशनकार्ड की ई-केवाईसी सहित जानकारी प्रदर्शित होगी. ऑनलाइन आवेदन राशनकार्ड नवीनीकरण आवेदन बटन को क्लिक करें.

6. जिसके बाद आपका राशनकार्ड नवीनीकरण का आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।