भारत (India) में सभी का सपना होता है कि उनका खुद का घर (Home) हो जहाँ सभी लोग अपने घर के लिए काफी ज्यादा सोचते और प्लान किया करते है। हालाँकि इस महंगाई और शहरो में घर लें पाना काफी बड़ी बात होती है और लोगो के लिए ये काफी ज्यादा मुश्किल भी होता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लोग इसी कारण होम लोन लेना प्रेफर किया करते है और इसमें उन्हें काफी ज्यादा ब्याज देना पड़ता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी एसबीआई (State Bank Of India) अपने कस्टमर को 30 लाख का होम लोन दे रही है जहाँ ये लोन आपको 20 सालो के लिए दिया जा रहा है।
क्या है आखिर पूरा मामला?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि SBI अपने नए और फ्रेश कस्टमर को 8.40 फीसदी के दर से लोन दे रहा है और ये एक काफी बढ़िया होम लोन स्कीम है। हालाँकि आपको बता दे कि ये स्कीम और ये लोन उन लोगो के लिए ही है जिनका सिविल स्कोर कम से कम 750 या उस से ज्यादा हो।
इस लोन के बारे में और भी ज्यादा डिटेल में बात की जाए तो इस लोन को लेने पर आपको पुरे 20 साल के लिए हर महीने 25,845 रूपए की इएम्आई देने की जरूरत होगी जहाँ ये एक काफी बड़ी नही लेकिन छोटी रकम भी नहीं है। हालाँकि हर महीने ये रकम देना आम मिडल क्लास लोगो के लिए थोड़ा कठीण होने वाला है।
वही हैरान करने वाली बात ये है कि इस ब्याज दर से आप अगर हर महीने प्ब्याज़ पुरे 20 साल तक चुकायेंगे तो आप ब्याज ब्याज में ही 32,02,832 रूपए ब्याज में ही खर्च कर देंगे जोकि लोन के मुलदन से भी काफी ज्यादा है और इसी कारण काफी बड़ी रकम है। 20 सालो में आपको लोन मिलाकर कुल 62,02,832 रूपए देने पड़ेंगे।