भारत (India) की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के शेयर के प्राइज (Stock Prize) में इज़ाफ़ा लगातार जारी हैं। पिछले सफ्ताह इसमें तूफानी तरीके से इजाफा देखने को मिला है जहन इस इजाफे का असर आपको बैंक के मार्केट कैपिटललिजेसन पर भी देखने को मिला है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सेंसेक्स की टॉप 10 कोम्पन्यियो में शामिल एसबीआई ने अपने निवेशको की जमकर कमाई करवाई है। पिछले कुछ दिनों में एसबीआई के इन्वेस्टर के दौलत में करीब 27,000 करोड़ रुपयों का इजाफा हुआ है वही भारत की सबसे बड़ी बिमा कंपनी एलआईसी का काफी बड़े रकम का नुकसान हो गया है।
इन 6 टॉप कंपनियों ने गवाए 71,000 करोड़
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिछले सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयर वाले सेंसेक्स की टॉप में से 6 कोम्पन्यियो के माकेर्ट में सयुंक्त रूप से 71.414.03 करोड़ रूपए की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसमेंएलआईसी समेत भारत के जाने मने बिजनेस मैन मुकेश अम्बानी की रिल्यंस भी शामिल है।
हालाँकि आपको जानकार ख़ुशी होगी की इसके बावजूद भी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स पिछले हफ्ते 831.15 अंक या 1.16 फीसदी की बढ़त पर रहा। 10 में से जिन 4 कोम्पन्यियो ने अपने निवेशको के ऊपर जमकर पैसा बरसाया वो थी एसबीआई, इनफ़ोसिस, एचडीएफसी बैंक और आईसीसीआईसी बैंक। इन सभी को मिलकर सामूहिक रूप से मार्केट कैप 62,038.86 करोड़ रूपए बढ़ गया।
SBI का पुरे सप्ताह जलवा :
इस पिछले सप्ताह एसबीआई अपने निवेशको की कमाई कराने में सबसे आगे रहा और इन 5 दिनों के कारोबार के दौरान एसबीआई का मार्केट कैप 27,220 करोड़ रूपए बढ़ कर 6,73,585 करोड़ रूपए हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पीछले सप्ताह राकेट की रफ़्तार से भागता हुआ एसबीआई का शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुँच गया है। एसबीआई की चढ़ाई देख कर इसमें सभी को इन्वेस्ट करने के दिलचस्पी हो रही है।