FD News: भारत (India) देश में लोगो अपने पैसों को बैकों (Bank) में जमा कराते है। ताकी उन्हें किसी भी प्रकार का कोई रिस्क ना रहे और उनके पैसे सेफ रहे। अगर आप भी बैंक में पैसे जमा करा कर एक तगड़ा रिटर्न पा सकते है। दरअसल भारत के 4 ऐसे बैंक है जिन्हों ने अपना ब्याज दर बढ़ाई है। अगर आप इन चार बैंको में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) कराते है तो आपको एक अच्छा खासा रिटर्न दिया जाता है। आपको बता दें कि आरबीआई की एक बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है।
आपको बता दें की बिते सप्ताह Reserve Bank of India एमपीसी (MPC) की बैठक में रेपोरेट को बढ़ाने पर जोर दिय़ा गया है। दरअसल अब 4 बैंको ने एफडी निवेशकों के लिए एक बड़ा तोहफा लाया है। दरअसल अब आपको ये चार बैंक एफडी पर हाईएस्ट ब्याज दर (highest interest rate) 9.1% तक देंगे।
एक्सिस बैंक (axis bank) ने एफडी (FD) ब्याज दरें बढ़ाईं
दरअसल एक्सिस बैंक (axis bank) अब अपने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बेहर तोहफा लाया है। बता दें कि अब 7 दिनों से लेकर 10 सालों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.5% से बढ़ाकर 8.05% तक कर दी है। आपको बता दें कि ब्याज की ये नई दरे 14 अगस्त 2023 से ही लागु कर दि गई है।
फेडरल बैंक ने भी बढ़ाई एफडी की ब्याज दर (Interest Rate)
फेडरल बैंक (Federal Bank) ने भी अपने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक खास तोहफा पेश किया है। दरअसल फेडरल बैंक अब 13 महीने अवधि वाली एफडी पर 8.07% तक की ब्याज दर मिलेगी। आपको बता दें कि इसे भी 15 अगस्त 2023 में ही लागु कर दिया गया था।
केनरा बैंक ने बढ़ाई अपनी एफडी की ब्याज दरें
आपको बता दें कि केनरा बैंक (Canara Bank) ने भी अपने वरिष्ट नागरिकों के लिए ब्याज की दरों में बढोतरी दर्ज की है। दरअसल केनरा बैंक ने अपने ब्याज दर में 3.75% की बढ़ोतरी की है। बता दें कि पहले केनरा बैंक 4% तक की ब्याज दर दिया करता था जिसे अब 7.75% तक बढ़ा दिया गया है। दरअसल बैंक ने 12 अगस्त 2023 को इसे प्रभावी कर दिया है। हालांकी 15 लाख से अधिक के निवेश पर आपको 5.35% से लेकर 7.90% कर की ब्याज दर दे रहा है।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बढ़ाई एफडी की ब्याज दर
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) ने भी अपने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 सालों तक की मैच्योर होने वाली 2 करोड़ रुपये से कम का निवेश है तो आपको बैंक की ओर से अब 4.50% से लेकर 9.10% तक का तगड़ा ब्याज दर दिया जाएगा।