Police Arrest Beggar: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक गैर सरकारी संगठन (NGO-Non government organisation) ने यह दावा किया है. कि एक 40 वर्षीय महिला (Woman) ने सिर्फ भीख मांग (begging) कर मात्र 45 दिनों में ढाई लाख रुपए से ज्यादा की कमाई (Income) करी है। इतना ही नहीं उसने अपनी 8 वर्ष की बेटी समेत अपने 2 और बच्चो को भी भीख मांगने के काम में लगा दिया है। दरअसल इस महिला के तीन संतान है और महिला ने तीनों संतानों को ही भीख मांगने में लगा दिया है।
पिटीआई की रिपोर्ट के माने तो इंदौर की गैर सरकारी संगठन एनजीओ ने पुलिस (Police) में इसकी शिकायत की है इसके बाद से ही पुलिस ने इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है दरअसल ये संगठन इंदौर को भिक्षा मुक्त बनाने के कार्य में काम कर रहा है। यही कारण है की इस संगठन ने मिला के खिलाफ पुलिस शिकायत की है।
महिला के पास से कितने पैसे मिले
जब इंदौर पुलिस ने 40 वर्ष से महिला इंदिरा बाई को गिरफ्तार किया तो उसके पास से नगद में 19,200 मिले हालांकि जब पुलिस ने महिला से पुछताछ किया तो महिला ने ये साफ कर दिया है की उसने मात्र 45 दिनों में 2.5 लाख रुपये की कमाई भिख मांग कर की है। जिसमें से उसने अपने सास ससुर को ₹50000 खाते में ट्रांसफर भी किए हैं साथ ही महिला ने 50000 की एफडी भी करा ली है आपको बता दे की भीख मांगने वाले इस समूह में तकरीबन 150 लोग शामिल हैं वहीं इंदिरा बाई का राजस्थान में जमीन तथा दो मंजिला मकान भी है
पुलिस ने 10 बच्चों को भिक्षा मुक्त बनाया
इंदौर के एसीपी ने महिला को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है साथ ही 10 बच्चों को बचाकर बालगिरी में भेज दिया गया है साथ एसीपी ने भी साफ कर दिया है की भीख मंगवाने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हे सख्त से सख्त सजा मिलेगी