Royal Enfield Bullet 150cc (बुलेट बाइक 150): भारत(India) में एक अलग ही पहचान बना रखा आपको बता दें कि ये भारी भरकम इंजन के साथ लॉन्च (Launch) करती है। दरअसल रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारतीय बाजार में अपने 350 सीसी के इंजन वाली बाइक के कारण अलग सी पहचान बना रखी है। आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने मार्केट में अपनी एक नई बाईक (New Bike) को लॉन्च किया है। जिसका भारतीय बजार में काफी डिमांड चल रहा है। दरअसल Royal Enfield अपनी दमदार इंजन के लिए काफी जानी जाती है।
दरअसल Royal Enfield ने Bullet 150cc (रॉयल एनफील्ड बुलेट 150cc) के सेगमेंट में लॉन्च किया है। जो की पहले के मुकाबले काफी ताकतवर होगी। आपको बता दें कि इस बाईक में सिंगल-सिलेंडर के साथ बीएस 6 का कंप्लायंट इंजन द्वारा संचालित होगा. आपको इस बाईक में 5 स्पीड ट्रासमिशन से लैस रहेगा।
जानें बुलेट बाइक 150 की विशेषताऐं (Bullet 150 cc Features)
दरअसल Bullet 150cc आपको रेट्रो क्लासिक का शानदार डिजाईन वाला इंजन देखने को मिलता है। जो की सिंगल सिलेंडर के साथ आता है। और इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक ईंधन इंजेक्शन प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है। आपको इस बाईक में सिंगल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है। आपको इसमे मेटेलिक व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर के साथ पेश किया गया है। बता दें कि 150 सीसी में सबसे मजबूत सेगमेंट वाली बाईक है। आपको बता दें कि रॉयल के इस बाईक में आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। दरअसल इस बाईक में आपको 13 HP की पावर के साथ 18Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
जानें बुलेट बाइक 150 की कीमत (Royal Enfield Bullet 150cc Price)
Royal Enfield Bullet 150 CC की किमत की बात करें तो आपको ये बाकी और सब कंपनियो की बाईक से काफी सस्ती मिल जाती है। दरअसल आपको Bullet 150 सीसी 1,05,000 रुपये के एक्स शोरुम की कीमत होने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल आपको इस बाईक में 45 किलोमिटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें टॉप स्पिड 100Km की दि गई है।