भारत (India) मे लैपटॉप (Laptop) का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया हैं। तकनीक (Technology) के आने के बाद सभी लोग ऑनलाइन काम पर काफी ज्यादा ध्यान दे रहे है और इसी कारण लैपटॉप और उनसे जुड़ी हुई चीजो की बिक्री काफी ज्यादा तेज हो गई है।
ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) से लेके वीडियो एडिटिंग (Video Editing) सभी चीजो के लिए अब बेस्ट लैपटॉप आ गया है और इसी कारण लैपटॉप की भी बिक्री काफी ज्यादा तेज हो गयी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसी कारण अब अलग अलग प्रकार के लैपटॉप आने लगे हैं।
हालांकि सभी को एक कॉम्प्लान तो होती ही है जहां लैपटॉप अच्छा परफॉर्म करती है वहां लैपटॉप की परफॉर्मेंस औए खासकर बैटरी (Battery) भी खराब होने लगती है। अगर आप भी इस समस्या से भी परेशान है तो हमारे पास आपके लिए एक ट्रिक है।
ऐसे जान सकते है आप प्रॉब्लम :
समस्या को जानने के लिए आपको सबसे पहले विंडोज में जाकर सीडीएम को सर्च करना है वही उसके बाद आपको powercfg-energy कमांड डालना है जहां इसके बाद आपको बैटरी में आ रहे सभी समस्या दिख जाएंगे। वही पर मिलने वाला यूआरएल से आपको क्रोम में पेस्ट करना है जहां सभी समस्या का आपको जवाब मिल जाएगा।
पावर मोड का करे इस्तेमाल :
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अच्छे परफॉरमेंस के लिए आप पावर मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस से बैटरी तो ज्यादा देर तक चलती ही है वही इसके अलावा के लैपटॉप को बैलेन्स परफॉर्मेंस मिला करता है। आप इस ऑप्शन को टास्कबार पाए बैटरी आइकॉन को खोल कर एक्टिव कर सकते है। इसके अलावा आप सेटिंग में जाकर भी इस चीज को एक्टिव कर सकते है।