Jio Disney Hotstar : जियो (Jio) भारत देश की सबसे बड़ी कंपनी है। दरअसल Jio cinema एक OTT प्लेटफॉर्म है। आपको बता दें कि इस प्लेटफॉर्म के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) है। जो देश के सबसे अमीर व्यक्ति है। आपको बता दें की Zeeऔर Sony के बीच Merger की डील चल रही थी लेकिन किसी कारण ये डिल संभाव नही हो पाई है। हालांकी अब रिलायंस और डिज्नी के बीच डिल चतल रही थी जो की लगभग फाइनल हो चुकी है। आपको बता दें की मुकेश अंबानी की अगुवाई में ये डिल चल रही है. बता दें कि डिल की बात अब अंतीम चरण मे पहुंच चुकी है।
रिपोर्ट के अनुसार ये दावा किया जा रहा है की स्टार इंडिया और वियाकॉम18 का मर्जर एग्रीमेंट लगभग तय हो चुका है। दरअसल ये डिल फाइनल हो गई तो ये देश का सबसे बड़ा मीडिया साम्राज्य बन जाएगा। इस डिल के बाद रिलायंस के पास लगभग 100 टीवी चैनल के साथ 2 स्ट्रीमिंग प्लेफॉर्म हो जाएगा।
जानें डील के बाद किसकी कितनी होगी हिस्सेदारी
दरअसल स्टार-वायोकॉम18 मर्जर के बाद रिलायंस के पास 51 फिसदी हिस्सा हो जाएगा हालांकी इसका 40 फिसदी हिस्सा डिज्नी के रह सकता है। दरअसल इस मामले की जानकारी रखने वाले व्याक्ति ने इस बात को कन्फर्म किया है। हांलाकी बाकी का बचा हुआ मर्जर यूनिट का हिस्सा उदय शंकर और जेम्स मर्डोक के पास क्रमश: 7 और 9 प्रतिशत तक हो सकती है।
देखें पिछले साल का रेवन्यू (Revenue)
आपको बता दें कि Star-Viacom18 की बात करें तो इसने पिछले साल 2023 में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये का रेवन्यू जनरेट किया था। दरअसल इस साल टीवी और डिजिटल के साथ-साथ इस ज्वाइंट यूनिट के पास IPL और PKL का भी हक रहेगा। ये उम्मिद लगाई गई है की इस वर्ष लगभग 4 बिलियन डॉलर की कमाई कर सकता है।