हर भारतीय का सपना होता हैं की वो करोडपति बने, वो काफी पैसे भी कमाना चाहते है जिस कारण वो काफी चीजे कोशिश करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सभी लोग स्टॉक (Stock Market) में भी इन्वेस्ट (Investment) करने की कोशिश करते हैं। हालांकि ये इतना भी आसान नही है क्यूंकि सही चीज में इन्वेस्ट करने जोकि कम पैसो में अच्छे ररिटर्न्स देखने को मिले, हालांकि अभी एक ऐसी चीज मिली है जो आपको माला माल कर सकती हैं और ये एक काफी बढ़िया इन्वेस्ट मेन्ट आईडिया है।
ये रहा कमाल का आईडिया :
आपकी जानकरि के लिए बता दे कि हम पीपीएएफ (Public Provident Fund) में इन्वेस्ट करने के बात कर रहे है जहां आपको इसमे हर महीने 12500 15 साल तक इन्वेस्ट करते है तो आपको अंत मे जाकर 40.68 लाख मिलेंगे जोकि एक काफी बड़ी रकम है और इसी कारण इस प्लान की काफी चर्चा हो रही हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये कैलकुलेशन 7% ब्याज दर के हिसाब से की गई है और ब्यानज़ दर बदलने में इसकी रकम में भी बदलाब हो सकता है। आपको बता दे कि पीपीएफ में ब्याज कंपाउंडिंग के हिसाब से मिलता है जोकि आपको काफी अच्छे रिटर्न्स दे रहा हैं।
ये है सबसे बड़ा लाभ :
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पीपीएफ का सबसे बड़ा लाभ ये है कि ये पीपीएफ में आपको टैक्स देने की जरूरत नही है जहां आप 1.5 लाख तक की रकम पर इस चीज का फायदा उठा सकते है और इस से भी आपका काफी मुनाफा होता है।