Start Up Business: आप किसी प्रकार का एक नया स्टार्टअप (Start up) शुरु करना चाहते है। तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। दरअसल आपके इस नए स्टार्टअप में आनंद महिंद्रा इनवेस्ट (Anand Mahindra Invest) करेंगे। आज के तकनीक और विज्ञान के जमाने में सबसे बड़ी चुनौती प्रकृति एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखना है। जिसके लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं और साथ ही बहुत सारे कैंपेन और NGO चलाए जा रहे हैं। ताकि पर्यावरण (Environment) को सुरक्षित रख सके। इसके लिए ग्लोबल लेवल पर काम भी किया जा रहा है।
हवा, मिट्टी, जंगल, पेड़-पौधे और नदियों को टेक्नोलोजी (Technology) एवं विज्ञान से बचाए एवं स्वच्छ रखने के लिए हर देश की सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है।जैसे की हमारे देश में भी सबसे बड़ा प्रोजेक्ट स्वच्छ गंगा चलाया जा रहा है। जिसमें देश की सभी नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने के लिए देश की जनता से अपील की जा रही है। स्वच्छता कैंपेन चलाकर जनता को जागरूक किया जा रहा है ताकि वह नदियों को दूषित न करें और सरकार का साथ दे। नदियों को साफ करने के लिए कई तरह के मशीनों एवं केमिकलों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि नदियों में फैले कचरे को साफ किया जा सके।
Autonomous robot for cleaning rivers.
Looks like it’s Chinese?
We need to make these….right here…right now..
If any startups are doing this…I’m ready to invest…
— anand mahindra (@anandmahindra) February 2, 2024
जानें बिजनेस (Business) के बारे में
सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही मशीन का वीडियो वायरल हो रहा है जो पानी में तैरते हुए कचरों को अपने अंदर खींच रहा है। जिससे नदी मे फैली गंदगी साफ हो रही है। यह मशीन एक तैरते हुए रोबोट की तरह है। जिसे स्टार्ट कर पानी में छोड़ दिया गया है और वह धीरे-धीरे सारे कचरे को अपने अंदर ले रहा है। यह रो-बोट एंटीफॉग लाइट और एक पैनोरमिक ज़ूम कैमरा से लैस है, जिसे सभी मौसमों में चलाया जा सकता है। इस मशीन में सोलर पैनलों की एक सीरीज और एक डबल हेलिक्स मोटर लगाई गई है। यह मशीन में पूरी तरह पानी मे डूबकर भी काम कर सकता है और यह मशीन एक दिन में 600 किलोग्राम तक का कचरा साफ कर सकता है। यानी इस मशीन की मदद से प्रति वर्ष 200 टन कचरा साफ किया जा सकता है।
आनंद महिद्रा ने शेयर की वीडियो (Anand Mahindra Share Video)
इस मशीन के वीडियो को आनंद महिंद्रा जी ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स के अकाउंट पर शेयर किया है और साथ ही देश के युवाओं को ऐसी मशीनें बनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया है। उन्होंने कहा है कि जो भी ऐसे स्टार्टअप्स कर सकता हैं वह करें मैं इनवेस्टमेंट करने के लिए तैयार हूं। कैप्शन में उन्होंने लिखा- “नदियों की सफाई के लिए ऑटोनोमस रोबोट। ऐसा लगता है जैसे यह चीनी है? हमें ऐसी मशीनें बनाने की जरूरत है। यदि कोई स्टार्टअप ऐसा कर रहा है तो मैं निवेश करने के लिए तैयार हूं।” महज घंटों भर पहले शेयर किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 30 हजार लोगों ने देखा और 18 हजार लोगों ने लाइक किया है।