Ration Card Update: देश में रहने के लिए लोगो को कई प्रकार के कागजात की अवश्यकता पड़ती लोगो के पास पैन कार्ड (Pan card) आधार कार्ड (Aadhar Card) होते है। पर मौजुदा समय में लोगों के पास एक और कार्ड की अवश्यता पड़ गई है जो की इन सभी कागजो से कई ज्यादा किमती है। आपको बता दें की राशन कार्ड (Ration Card) आज के समय में बेहद ही ज्यादा किमती हो गया है। दरअसल कोराना के बाद से ही सरकार (Government) द्वारा राशान कार्ड धारकों को फ्रि (Free) अनाज (Cereal) दिया जा रहा है। बता दें की अब राशन कार्ड वालो की मौज होने वाली है।
दरअसल भारत सरकार द्वारा लगभग 80 करोड़ परिवारों को फ्रि में राशन दे रही है। आपको बता दें की सरकार द्वारा चावल (Rice) और गेहुं (Wheat) दिया जाता है। हांलाकी सरकार ने इन दोनों अनाजो के साथ एक और अनाज फ्रि में देने का एलान कर दिया है। अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी है। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार नें राशन कार्ड वालो के लिए एक तोफा जारी किया है।
जानें कौन सा अनाज (Cereal) मिलेगा फ्रि (Free)
भारत सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को अब मुफ्त में गेहु, चावल के साथ मोटा अनाज भी दिया जाएगा। बता दें की अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आपको इसके लिए एक रुपये भी देने की अवश्यता नही है। हांलाकी अभी इसकी तारीख का खुलासा नही किया गया है। आपको बता दें की अब केन्द्र सरकार श्री अन्न योजना के तहत गेहु, चावल के साथ अब आपको बाजरा भी मुफ्त में दिया जाएगा।
कब से मिलेगा ये अनाज (Cereal)
आपको बता दें की सरकार द्वारा राशन कार्ड वालो को अब गेहु, चावल के साथ बाजरा भी देने का एलान किया है। दरअसल ये अनाज भी राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में मिलेगा बता दें की सरकार इसका वितरण इसी महीने यानी फरवरी से शुरु कर दिया जाएगा।