Who is New Malaysian King Sultan Ibrahim ibni Almarhum Sultan Iskandar : मलेशिया (Malaysia) को अब अपना एक नया राजा (King) मिला है। बता दें कि मलेशिया में हर 5 साल के बाद राजा को चुना जाता जो की मलेशिया के 9 शाही परिवारों में से एक होता है। दरअसल इस बार मलेशिया में जोहोर राज्य के शासक सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर (Sultan Ibrahim Iskandar) किंग को यहां का राजा चुना गया है। सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर किंग(Sultan Ibrahim Iskandar King) अब मलेशिया की गद्दी को संभालेंगे. दरअसल 31 जनवरी 2024 को 65 साल के सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर मलेशिया के 17वे राजा के रुप में शपथ ग्रहण करा है।
आपको बता दें कि सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर किंग का शपथ ग्रहण मलेशिया के सरकारी टीवी चैनल पर प्रसारण किया गया है। दरअसल शपथ ग्रहण से पहले सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर (Sultan Ibrahim Iskandar) ने अपने प्राईवेट जेट से कुआलालंपुर के लिए रवाना हुए। हांलाकी वो आमतौर पर लोगो से मिलने के लिए हर साल बाईक पर सड़क यात्रा निकालते थे। बता दें की 1980 के बाद से जोहोर राज्य से कोई भी राजा नही बना है। दरअसल साल 1980 में जोहोर राज्य से कोई राजा बना था उस टाईम देश को संवैधानिक संकट का काफी सामना करना पड़ा था।
सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर की कितनी है संपत्ती (Sultan Ibrahim ibni Almarhum Sultan Iskandar Net Worth)
मलेशिया के इस नए राजा सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर (Sultan Ibrahim Iskandar) की संपत्ती की बात करें तो सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर एक सफल बिजनेसमैन है। बता दें कि सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर चीन की संकटग्रस्त डेवलपर कंट्री गार्ड के साथ एक अरबों डॉलर की फॉरेस्ट सिटी विकास परियोजना के हिस्सेदार है। सुल्तान इब्राहिम के पास देश विदेश में काफी संपत्तियां है। इतना ही नहीं इनके पास खुद का एक प्राइवेट जेट के साथ कारों और बाईकों का कलेक्शन भी शामिल है। इतना ही नहीं, सुल्तान इब्राहिम केपास खुद की एक आर्मी है।
जानें नए राजा का प्लान ?
दरअसल सुल्तान इब्राहिम (Sultan Ibrahim) ने मीडिया से बात करते हुए कहा की वो सिंगापुर के साथ हाई-स्पीट रेल परियोजना को फिर से शुरु करेंगे और साथ ही सुल्तान इब्राहिम ने ये भी साफ कर दिया है की वो संकट से जूझ रहे फॉरेस्ट सिटी की परियोजना को आगे बढ़ाने का काम करेंगे