भारत (India) मे सभी लोगो ने गोवा (Goa) जाने का प्लान या वहाँ जाने के बारे में जरूर सोचा होगा। गोवा पर्यटकों (Tourist) को आकर्षित करने की सबसे लोकप्रिय जगह है और सभी लोग यहाँ जाना काफी ज्यादा प्रीफर करते है। इसी बीच अभी एक कमाल का ऑफर आया है। आप अगर इस वैलेनटाइन डे (Valentine’s Day) के अवसर पर गोवा जाने का सोच रहे है ताकि आप अपने दोस्तों या लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा समय बिता पाए तो इसी के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने वैलेंटाइन के अवसर पर एक सस्ता टूर पैकेज ऑफर कर रही है।
IRCTC का ऑफर पैकेज :-
आईआरसीटीसी ने वैलेंटाइन के अवसर पर एक कमाल का टूर पैकेज लॉन्च किया है जहां आप गोवा में 5 दिन और 4 रात बिता सकते हैं। इस पैकेज के तहत आपको फ्लाइट मिलेगी और फ्लाइट क्व अलावा वहाँ पर आपको मौजूद लोकल ट्रांसपोर्ट की भी सुविधा मिलेगी।
इस पैकेज के बारे में बात की जाए तो एक व्यक्ति को 51,000 रुपए खर्च करने होंगे वही अगर 2 लोगो के लिए पैकेज खरीदा जा रहा है तो प्रति व्यक्ति 42,500 रुपए लगेंगे वही अगर आप तीन लोगों के लिए पैकेज खरीद रहे है तो एक व्यक्ति के ऊपर आपका खर्च 30,500 लगेगा।
सरकारी कर्मचारी उठा सकते है एलटीसी का फायदा :-
आपकी जानकारी के किए बता दे कि सरकारी कर्मचारी इस पैकेज पर एलटीसी यानी की लेकिट टूर पैकेज का फायदा उठा सकती है। इस बात से जुड़ी हुई सारी अपडेट और जानकारी आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी।
इस पैकेज के अंतर्गत आपको मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, बागा बीच, कॉडलिम बीच, स्नो पार्क, बेसिलिका ऑफ बोंस जैसी जगह घुमाई जाएंगी। इनके अलावा आप गोवा के नाईटलाइफ, सी फ़ूड और वॉटर स्पोर्ट्स का भी जमकर फायदा उठा सकते है और अपनी इस ट्रिप को यादगार बना सकते है।