कारो (Car) का शौक आजकल के टाइम में किसको नही होगा और सभी लोग गाडिया खरीदना और इस्तेमाल करना चाहते है। हालाँकि उनकी महंगी कीमतों को देखते हुए लोग बाइक (Motorcycle) लेना पसंद करते है क्यूंकि गाडी महंगी भी होती है और उसे रखने में भी खर्च काफी होता है। हालाँकि मारुती (Maruti Suzuki) ने एक बार और ऑटोमोबाइल (Automobile) मार्केट में क्रांति लाइ है जहाँ उन्होंने अपनी एक नई कार मार्केट में लांच करी है जिसके बारे में अभी सभी लोग चर्चा कर रहे है। मारुती ने अभी अपनी Alto K10 गाड़ी लांच करी है।
मारुती के 10 (2023 Maruti Suzuki Alto K10) के लांच करते ही मार्केट में इसकी काफी डिमांड है और माध्यम वर्ग के लोगो के ले ये गाडी उम्मीद की किरण के तौर निकल कर आई है जहाँ इस प्राइज रेंज में ये बेहतरीन फीचर दे रही है। इस आर्टिकल में हम के-10 के कुछ विशेषताओ के बारे में बात करेंगे। कमाल की माइलेज : इस गाड़ी की सबसे बड़ी विशेषता के बारे में बात करी जाए तो ये कार पेट्रोल पर 25 किलोमीटर प्रति लीटर चलेगी वही सीएनजी की बात करी जाए तो ये गाडी एक किलो सीएनजी में 36 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है।
किफायती दाम :
इस गाड़ी के दाम के बारे में बात करे तो इसके प्राइज ने भी सभी को आकर्षित करके रखा है। शोरूम में इसकी प्राइज की शुरुआत 3.99 लाख रुपए है वही इसका सबसे बेहतरीन मॉडल 5.96 लाख है।
कुछ और अन्य अहम विशेषताएं :
इसगाड़ी की कुछ और अन्य विशेषताओं के बारे में बात करी जाए तो इस गाडी को काफी दमदार माना जा रहा है जिसका इंजन कमाल का है। इसके अलावा इस गाडी में रियर पार्किंग सेंसर, 2 एयर बैग,एंटी लॉक ब्रेकिंग, चाइल्ड लॉक और सेंट्रल लॉक जैसी सुविधाएं है। इतनी सारी सुरक्षा की विशेषताओं के कारण ये गाडी काफी ज्यादा सुरक्षित है और आप इसका इस्तेमाल बिना किसी जिझक के साथ अपने परिवार के लिए कर सकते है।