Maruti Suzuki Car Price: भारत देश की सबसे बड़ी कर कंपनी (Company) मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने नई-नई कारों के लॉन्च (Launch) को लेकर काफी सुर्खियां में बनी रहती है अक्सर या कंपनी एक से बढ़कर एक कर लॉन्च करती रहती है जैसे प्रीमियम हैचबैक सेडान सेगमेंट (Premium hatchback sedan segment) की गाड़ियां मौजूद है। और बता दें कि इस समय सुजुकी कंपनी (Suzuki Company) की सबसे ज्यादा पसंदीदा गाड़ी (Car) मारुति सुजुकी बलेनो है इसकी बेहतरीन डिजाइन और अट्रैक्टिव लुक के कारण लोग इसे जमकर खरीद रहे हैं यह एक हैचबैक (hatchback) गाड़ी है इसके निर्माण में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है
दरअसल मारुति सुजुकी की नई बलेनो कर एक प्रीमियम हैचबैक के साथ आती है आपको बता दे कि इसके बेस वेरिएंट की शुरुआती प्राइस तकरीबन 6.61 लाख रुपए रखी गई है तो वही इस वेरिएंट की सबसे टॉप कार आपको 9.8 लाख रुपए में मिलेगी अगर आप भी एक हैचबैक गाड़ी पसंद करते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है आप इस गाड़ी की सारी जानकारी मारुति सुजुकी के आधार कार्ड वेबसाइट या सुजुकी ऐप पर भी चेक कर सकते हैं
कम बजट में कहा से खरीदे कार
कम बजट कार की बात करें तो मारुति सुजुकी के पुरानी गाड़ियां आपको कम बजट में ड्रम (Droom) वेबसाइट पर मिल जाएगी आपके यहां फर्स्ट ओनर के साथ काम चली हुई और बेहतरीन कंडीशन में गाड़ियां देखने को मिलती है दरअसल यह एक वेरीफाइड वेबसाइट है आपको बता दे की साल 2015 मॉडल की कर आपको तकरीबन ₹200000 तक में मिल सकती है आपको इस पर फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है.
आप ओएलएक्स (OLX) से भी गाड़ी खरीदने हैं तो आपको बेहतरीन ऑफर देखने को मिलता है आपको मारुति सुजुकी बलेनो 2016 मॉडल ओएलएक्स पर आपको सेकंड ऑनर और काफी अच्छी तरह से मेंटेन गाड़ी लगभग 2.9 लाख रुपया में मिल जाएगी।