Gold & Silver Price Update Today: सोने (Gold) और चांदी (Silver) के कीमत (Price) में रोजाना बदलाव देखें जाते है. दरअसल सोना (Gold) कभी आपको सस्ते भाव में मिल जाता है तो कभी चांदी (Silver) आप सस्ते दाम पर अपने घर लेकर आ जाते है। तो वहीं कभी ये आपके जेब पर भारी पड़ जाता है। आज आप सोना और चांदी खरिदने का प्रोग्राम (Program) बना रहे है तो रुक जाइए आज हम आपको सोना-चांदी का ताजा भाव बतानें जा रहे है. इस जानकारी से आप खुद को फायदा पहुंचा सकते हैं।
आपको बता दें की 24 कैरेट (Caret) वाले 99.99 प्रतिशत सोने की कीमत में लगभग 100 रुपय की बढ़तरी दर्ज की गई है। जिसके साथ आज सोने का भाव 63 हजार 050 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। दरअसल वही पिछले दिन 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 62 हजार 950 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
जानें 22 कैरेट सोने का भाव (22 caret Gold Price)
आपको बता दें की 24 कैरेट वाले गोल्ड (Gold) का भाव 63 हजार 050 रुपये प्रति 10 ग्राम है. तो वही 22 कैरेट वाले सोने की कीमत की बात करें तो इसके भाव में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दरअसल इसकी कीमत में 100 रुपये का इजाफा हुआ है जिसके बाद से इसका भाव 57 हजार 800 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा है. आपको बता दें की पिछले दिनों इसका भाव 57 हजार 700 रुपये प्रति 10 ग्राम था
जानें 18 कौरेट सोने का भाव (18 Caret Gold Price)
दरअसल 22 कैरेट गोल्ड का किमत 57 हजार 800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. तो वही 18 कैरेट वाले सोने की कीमत की बात करें तो इसके भाव में भी 80 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखी गई है। बता दें की 19 जनवरी 2024 को 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 47 हजार 210 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. तो वही 20 जनवारी 2024 को इसका भाव 47 हजार 290 रुपये प्रति 10 तक पहुंच गया है. आपको बता दें कि आज 20 जनवारी 2024 को 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट सभी प्रकार के सोने के दर में आपको बढ़ोतरी देखने को मिला है.
यहां देखें सोने और चांदी का ताजा भाव
आपको बता दें की पिछले एक हफ्ते से लगातार सोने का भाव में बढ़तरी देखनें को मिल रहा था, हलांकी चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई है। आपको बता दें की चांदी के भाव में 200 रुपये की भारी गिरावट दर्ज हुई है। जिसके बाद से चांदी का भाव 75 हजार 500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। हालांकी पिछले दिनों इसका भाव 75 हजार 700 रुपये देखा गया था
यहां देखें अपने शहर में सोने का आज का भाव (Gold Price Rate Today )
Ahmedabad | ₹63100 |
Delhi | ₹63200 |
Chandigarh | ₹63200 |
Mumbai | ₹63050 |
Pune | ₹63050 |
Kolkata | ₹63050 |
Chennai | ₹63550 |
Jaipur | ₹63200 |
Hyderabad | ₹63050 |
Lucknow | ₹63200 |