Indian Railways Update: भारतीय रेलवे (Indian Railways) को देश (Country) की लाईफ लाईन (Lifeline) भी कहा जाता है. ट्रेन (Train) से लगभग रोजाना लाखों लोग आना जाना करते है. इसी बीच रेलवे ने एक बड़ा एलान किया है. दरअसल उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज (prayagraj) मंडल के प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने ‘मेरा टिकट मेरा ईमानO’ का एक अभीयान शुरु किया है। दरअसल मंगलवार को रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर एक अभीयान चला कर यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल एप्लीकेशन के बारे समझाया गया और उन्हें ऑनलाईन टिकट बुक (Online Ticket Book) करने के बारे में बता गया है।
Reels In Train
आपको बता दें की अब आप इस मोबाईल एप्लिकेशन (Mobile Application) का इस्तेमाल करके स्टेशन से करिब 20 किलोमिटर दुर तक के दायरे में आप असानी से अनारक्षित टिकट और प्लेटफार्म टिकट ले बुक करवा सकते है। इतना ही नही आप वालेट के माध्यम से आपको सभी प्रकार के टिकट पर 3% तक की भारी छुट दी जाएगी.
जानें ऑनलाईन टिकट बुकींग से क्या होगा फायदा
दरअसल भारतीय रेलवे ने एक एप्लिकेशन लॉन्च किया है। जिसकी माध्यम से अब आप ऑनलाईन प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते है. साथ ही इससे टिकट बुक करने पर आपको भारी छुट भी दिया जाएगा। भारतीय रेलवे ने यह जानकारी साझा की है, की इससे सारे यात्रीयों को काफी राहत मिलेगी और स्टेशन पर टिकट के लिए लगने वाली भीड़ से निजात मिल सकती है।
जानें किस स्टेशनों के बीच शुरु हुई सेवा
आपको बता दें की इस यात्रा के दौरान अब आप इन स्टेशनो पर पैसे भी निकाल सकते है. इसके लिए अब प्राईवेट कंपनी इन सभी स्टेशनो पर एटीएम लगाएगी जिससे यात्री आसानी से पैसा निकाल सकते है। दरअसल इसकी शुरुआत प्रयागराज जंक्शन, मानिकपुर स्टेशन,कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज छिवकी स्टेशन, इटावा स्टेशन, फतेहपुर स्टेशन, दादरी स्टेशन पर लगाए जा रहे है. जिससे अब यात्री एक दिन में 25 हजार रुपये निकाल सकते है।