Bullet Train In India : अहमदाबाद (Ahmedabad) के केंद्रीय रेल मंत्री (Union Railway Minister) अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने हो रहे वाइब्रेट गुजरात शिखर सम्मेलन (Vibrate Gujarat Summit) के दौरान एक घोषणा में यह खुलासा किया था कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन (Bullet Train) का संचालन 2026 तक शुरू कर दी जाएगी. आपको बता दे पहली बुलेट ट्रेन सेवा सूरत (Surat) और बिलिमोरा (Bilimora) के बीच शुरू की जायेगी ।
वही एक रिपोर्ट (Report) के मुताबिक अश्विनी वैष्णव ने गांधीनगर गुजरात में हो रहे 2024 वाइब्रेट गुजरात शिखर सम्मेलन में कहा है कि हम 2026 में सूरत और बिलिमोरा के बीच पहली बुलेट ट्रेन चलाने की योजना को बनाया गया हैं.
जानें कितना हुआ बुलेट ट्रेन (Bullet Train) का काम
अश्विनी वैष्णव अपने उच्चाकांक्षी परियोजना की प्रगति की ओर जाने वाली सुझाव को साझा किया । बुलेट ट्रेन के लिए 270 किलोमीटर जमीन का काम पहले ही पूरा करवा दिया गया है वैष्णव ने 270 किलोमीटर लंबी डक्ट पूरे होने की स्थापना पर रोशनी डाला और लोगो को आश्वासन दिया और कहा की परियोजना अपने समयानुसार पूरा किया जाएगा । आपको बता दे 270 किलोमीटर लंबी तार लगा दी गई है और आगे का काम भी जारी है वही मुंबई ठाणे समुद्र के नीचे सुरंग का काम भी जारी है मार्ग में पड़ने वाली आठ नदियों के पुल के निर्माण का काम भी बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है जहा दो पुल का काम पहले ही पूरा हो चुका है।
देखें कितने रुपये हुए खर्च
8 जनवरी रेल मंत्रालय ने महाराष्ट्र गुजरात दादरा और नगर हवेली तक फैले रेल कारिडोर के लिए 100 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण के प्राप्ति की घोषणा की है। एनएचएसआरसीएल ने अपने एक बयान में कहा था कि परियोजना के लिए सभी जनपद ठेके गुजरात और महाराष्ट्र के लिए दिए गए हैं जिम 120.4 किलोमीटर गर्डर का निर्माण किया गया है और 271 किलोमीटर घाट ढलाई का भी काम पूरा कर दिया गया है । आपको बता दे 1.10 लाख करोड़ रूपये की इस योजना के 2022 तक पूरा होने का उम्मीद लगाया गया था लेकिन भूमि अधिग्रहण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था । जिसके बाद सरकार ने दक्षिण गुजरात के सूरत और बिलीमोरा के बीच बुलेट ट्रेन को 2026 तक चलाने का उद्देश्य बना लिया ।