Inaugurate ram temple update: 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन (Inauguration) को लेकर अयोध्या (Ayodhya) में तैयारियां जोरों से हो रही है। वहीं आज देश के व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन कनफेडरेशन (confederation) का ऑल इंडिया ट्रेडर्स (All India Traders) ने एक मीटिंग (Meeting) के बाद संगठन ने हैरान करने वाला दावा किया है. दरअसल संगठन ने यह अनुमान लगाया है, कि राम मंदिर (Ram Temple) के उद्घाटन से देश भर में लगभग 50,000 करोड़ रुपये (Indian Rupee) का कारोबार (Business) होगा.
नागपुर में हुई कैट की कोर ग्रुप की बैठक के बाद यह आंकड़े सामने आए हैं। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भारतीय ने कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर की उद्घाटन से देश भर में 50 हजार करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है। इस बैठक में कैट की कोर ग्रुप के सभी व्यापारियों ने अपने-अपने फीडबैक दिए हैं, इसके बाद यह आंकड़े जारी हुए हैं। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भारतीय ने कोर ग्रुप की बैठक के बाद एक जानकारी साझा की है।
जानें कीतने का होगा कारोबार
आपको बता दें की कैट ग्रुप के पुरे भारत में लगभग 6 से 7 करोड़ व्यापारी सदस्य है. दरअसल इन व्यापारीयों ने राज्य के व्यापारियों द्वारा तैयारी किए जाने की है। हालांकी यह निर्णय कैट ग्रुप के मीटिंग के बाद फैसला लिया गया है। बता दें की इसमें कैट के सभी छोटे से लेकर बड़े व्यापारी सभी शामिल हैं। दरअसल प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए व्यापारियों का अनुमान है कि 50000 करोड़ का कारोबार होगा।
देखेंं कैसी है तैयारी.
जिस तरीके से होली और दिवाली में तैयारी होती है उसी तर्ज पर व्यापारियों को अपनी तैयारी रखनी होगी। कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स का मानना है की प्राण प्रतिष्ठा के दिन को लेकर कारोबार में काफी ज्यादा उछाल आने वाला है साथ ही 22 जनवरी को अयोध्या में देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोगों का आगमन होगा इसीलिए उन्होंने सरकार से भी 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा करने का निवेदन किया है.