UPI (Unified Payments Interface) Payment Hike: केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से ऑनलाइन पेमेंट पर एक बड़ा निर्णय लिया गया है। दरअसल नए वर्ष पर केंद्र सरकार ने ऑनलाइन पेमेंट करने वालों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है. आपको बता दें कि मौजूदा समय में ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जा रहा है. हालांकि ऑनलाइन पेमेंट में एक बड़ी दिक्कत पेमेंट लिमिट को लेकर हमेशा होती रहती है। मतलब सरकार 1 दिन में सिर्फ एक लाख रुपए का ही लेनदेन करने की अनुमति देती है. इससे अधिक पेमेंट पर रोक लगा रखी थी।
हालांकि अब (NPCI – National Payments Corporation of India) ने रिजर्व बैंक आफ इंडिया यानी (RBI) के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान निकाल लिया है। इसके बाद से आप एक बार में करीब 5 लख रुपए का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (Online Transection) कर सकते हैं हालांकि इसके लिए यूजर्स को कुछ शर्तें माननी होगी।
जानें क्या है शर्तें ?
एनपीसीआई ने अस्पताल और शिक्षा संस्थानों पर ऑनलाइन पेमेंट को लेकर एक आदेश जारी किया है. जिसमें आप एक बार में 5 लाख रुपये तक का ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। दरअसल यह नया नियम 10 जनवरी से लागू किया जाएगा। जिसके बाद से ही आप एजुकेशन इंस्टिट्यूट और अस्पताल के बिल को अदा करने के लिए यूजर्स को अब पांच ताख रुपये तक का अधिकतम ऑनलाइन पेमेंट करने की मंजूरी दी गई है।
यूपीआई (UPI) पेमेंट (Payment) में भारत ने भरी उड़ान
अगर आप यूपीआई पेमेंट करते हैं तो आपको बता दें कि साल 2023 में यूपीआई पेमेंट के मामले में भारत ने तकरीबन 100 बिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि इस पूरे साल में 118 बिलियन का ऑनलाइन पेमेंट किया गया है दरअसल पिछले साल के मुकाबले इसमें 60 फ़ीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है।