PORD Investment: दरअसल लोग वहीं पर निवेश (Invest) करते हैं. जहां पर उन्हें अधिक से अधिक रिटर्न (Return) मिलता है, और रिस्क (Risk) भी काफी कम होता है। तो बता दें कि ऐसे में निवेशकों (investors) के पास एक अच्छा खासा मौका (great opportunity) है. अगर आप भी किसी तरह का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहतें है. और अच्छा खासा रिटर्न पाना चाहते है.
आपको बता दें कि सरकार आपके लिए एक अच्छा स्कीम लाई है. जिसमें आपक निवेश करके एक तगड़ा लाभ कमा सकते है. दरअसल इस स्कीम के जरिए 6.70 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. ये स्कीम आपको पोस्ट ऑफिस आरडी के द्वारा दी जा रही है.
कितने रुपये से शुरु कर सकते है, निवेश (Invest)
आप पोस्ट ऑफिस के आरडी स्कीम में 100 रुपये से निवेश कर सकते हैं। हालांकी इसमें निवेश करने की की अधिकतम सीमा तय नही है. आप इसमें 10 रुपये का मल्टीपल भी निवेश शुरु कर सकते है. अगर आप 10 हजार रुपये मंथली निवेश कर रहे है तो आपको पांच सालों बाद मैच्योरिटी पुरे होने पर आपको 7 लाक रुपये से भी ज्यादा का रकम मिलेगा. वही आपके निवेश की बात करें तो पांच साल में 6 लाख रुपये का निवेश होगा. और आपको 1 लाख रुपये से ज्यादा की गारंटीड ब्याज प्राप्त करेंगें.
जानें 10सालों बाद कितना मिलेगा ब्याज
आपको बता दें कि अगर आप 10 सालों के लिए आरडी कराते है तो आपको कुल रिचर्न लगभग 17 लाख रुपये मिलेगा. वही इसमें ब्याज 5 लाख रुपये तक की इनकम होगी। दरअसल आपको पोस्ट ऑफिस की आरडी के स्किम में किसी भी तरह का कोई रिस्क नही है. हालांकी डाकघर के इस छोटी सी स्किम में आप स्मॉल सेविंग करके गारंटीड रिटर्न अपना सकते है.
जानें ज्वाइंट खाते (Joint Account) की मिलती है सुविधा
अगर आप पोस्ट ऑफिस के किसी भी शाखा में 100 रुपये से आरडी शुरु कराते है. आपको बता दें की आप इसके एक शाखा में कितना भी खाता खुलवा सकते है. आप इसमें अकेले खाता के साथ-साथ 3 लोगो को मिलाकर एक ज्वाइंट खाता खुलवा सकते है. अगर आप नबालिक है तो आप का खाता माता-पिता खुलवा सकते है. आरडी का ये स्कीम 5 सालों की होती है, दरअसल 3 साल के बाद आप प्री मैच्योर का खाता बंद कराने की भी सुविधा है.