Bank News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI – reserve Bank of India) एक नया फरमान निकाला है. जिसके अनुरुप अब कई बैंको (Bank) को अपनी शाखा में जमा एफडी (FD) के दरों में बढ़ोतरी की गई है। दरअसल यह बदलाव खास कर छोटी और मध्यम अवधी की जमा राशीयों पर लागु करने का निर्णय लिया गया है. इससे ग्राहकों (Customer) को विशेषकर वरिष्ट नागरिकों को अधिक लाभ से अधिक लाभ लाभ मिलने वाला है.
आपको बता दें की DCB Bank और Bank of India ने चयनित कार्यकाल पर दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरें (Rate of interest) भी बढ़ाई गई हैं. बता दें की सामान्य ग्राहकों को अब 3.75 प्रतिशत से लेकर 8 प्रतिशत और वही अगर वरिष्ठ नागरिकों को 4.25 प्रतिशत से लेकर 8.60 प्रतिशत तक ब्याज दर पर मिलेगा।
वहीं आपको बता दें कि Federal Bank ने भी ब्याज दर में बढोतरी की है, बता दें कि 500 दिनों की अवधि के लिए 7.50 प्रतिशत से लेकर 8.15 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है. दरअसल वरिष्ठ नागरिकों के लिए सिर्फ यह दर 8.15 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है.
दरअसल Kotak Bank ने भी अपने ग्राहकों के लिए ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है. आपको बता दें कि कोटक बैंक ने तीन से लेकर पांच साल की अवधि के लिए बढ़ाई है. वहीं अगर सामान्य ग्राहकों के लिए नई दरों में 2.75 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत के बीच में बढ़ाई गई है.
आपको बता दें कि इस बदलाव के कारण ग्राहकों के पास अपनी बचत को बढ़ाने का बेहतर मौका मिला है. अगर आपका पैसा किसी बैंक में है. तो बात दें अब आपको नई ब्याज दर की बढ़तरी कि सुविधा मिलेगी की गई है.
बैंक का नाम अवधि सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर
Federal Bank | 500 दिन | 7.50% | 8.15% |
DCB Bank | 7 दिन से 10 वर्ष | 3.75% से 8.00% |
4.25% से 8.60% |
Bank of India | विभिन्न अवधियां | 3.75% से 8.00% | 4.25% से 8.60% |
Kotak Bank | 3 से 5 साल | 2.75% से 7.25% | विशेष दरें प्रभावी |
दरअसल इस बदलावों के कारण अब बैंक अपनी जमा योजनाओं को अधिक आकर्षक बना रहे हैं, जिससे ग्राहकों को अधिक लाभ मिल सकता है.