Satellite Internet: आज के समय में देश और दुनिया के लोग इंटरनेट (Internet) का इस्तेमाल भर पुर कर रहे है, वही भारत की बात करे तो भारत (India) में दो सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनीया (Telecom Company) है. जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) बता दें की ये कंपनीयां (Company) देश में सबसे ज्यादा ग्राहक (Customer) वाली टेलिकॉम कंपनी है. आपको बतो दें की ये कंपनीयां अपने ग्राहको के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर (Offer) लाती रहती है. वही इन कंपनीयो के बीच एक नई कंपनी भारत में दश्तक देने वाली है. जिस कारण Jio और Airtel को भारी नुकसान हो सकता है.
दरअसल हम बात कर रहें है, एलन मस्क की कंपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस (Satellite Internet Service Company) के बारे में जिसने दुनिया के कई जगह पर एलन मस्क अपनी कंपनी के द्वारा इंटरनेट प्रोवाईड (Internet Provide) करा रहे है. वही अब इनकी कंपनी भारत में भी अपना जलवा विखेरने को तैयार है.
जानें एलन मस्क (Elon musk) की कंपनी स्टारलिंक (Starlink Company) के बारें में
एलन मस्क की कंपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की बात करें तो यह कंपनी देश के कई जगहों पर अपनी सर्विस दे रही है. आपको बता दें की इंटरनेट की दुनिया में एलन मस्क एक कदम आगे बढ़ चुके हैं। दरअसल एलन मस्क की ओर से फ्लाइट यानी प्लेन के अंदर इंटरनेट सर्विस कॉमर्शियली ऑफर लाने की योजना बना रही है. जिसके कारण एयरटेल और जियो की मुश्किले बढ़ा दी है.
हवा में मिलेगा इंटरनेट (Air Internet)
आपको बता दें की एलन मस्क की इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी इन-फ्लाइट सर्विस को भारत सरकार को ऑफर करने जा रही जिसके बाद सैटेलाइट इंटरनेट सॉल्यूशन को स्टारलिंक की ओर से जल्द ही पेश किया जाएगा. दरअसल इन-फ्लाइट इंटरनेट के तरीके को साल 2003 में लाया गया था. बता दें की इसे सबसे पहले बिट्रिश एयरवेज ने रोलआउट किया था. ब्रिटिश एयरवेज दुनिया की पहली एटरलाइन बनी जिसने इन-फ्लाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी की शुरुआत की गइ थी