Reliance Retail: भारत देश के सबसे अमीर व्यकति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक बार फिर बाजार में धुम मचाने की तैयारी कर रहे हैं. आपको बता दे की रिलायंस रिटेल कंपनी (Reliance Retail Company) भारत (India) की सबसे बड़ी कपड़े बेचने वाली कंपनी में से एक हैं. इसके पुरे भारत में 4000 से आधिक स्टोर (Store) है.
रिलायंस ट्रेंड्स (Reliance Trends) फिलहाल सबसे बड़ी रिटेल फैशन चेन में से एक बनी हुई है. वही अब कंपनी 500 नए स्टोर खुलने का इरादा कर रही है. यें स्टोर भारत के टियर-2 और 3 जैसे छोटे शहरों और कस्बों में भी खोलने का इरादा कर रही है. इसके लिए रिलायंस कंपनी फ्रेंचाइजी बांटेगी.
रिलायंस ट्रेंड्स खोलेगा 500 नए स्टोर (Reliance Trends Store)
आपको बता दें की रिलायंस रिटेल कंपनी अब छोटे शहरों और कस्बों में भी अपना पकड़ बनना चाहती है जिसके लिए कंपनी ने ‘फैशन वर्ल्ड बाय ट्रेंड्स (Fashion World by Trends)’ के नाम से छोटे शहरों और कस्बों में स्टोर खोलेगी. दरअसल मुकेश अंबानी की कुपनी रिलायंस कंपनी पहली बार स्टोर फॉर्मेट में कदम रखने जा रही है. आपको बता दें की कंपनी ने अपना बिजनेस मॉडल भी तैयार कर लिया है. अब आप भी रिलायंस कंपनी की फ्रेंचाइजी ले सकते है, और तगड़ी कमाई कर सकते हैं. रिलायंस कंपनी को सीधे वी मार्ट रिटेल से टक्कर लेनी पड़ेगी.
रिलायंस कंपनी (Reliance Company) दें रही हैं, फ्रेंचाइजी (franchise)
मुकेश अंबानी की कंपनी ने फ्रेंचाइजी देने को तैयार है. क्योकी कंपनी जानती है की हर जगह खुद का स्टोर खोलना काफी आसान नहीं है. इसलिए अब कंपनी छोटे शहरों और कस्बों में स्टोर खोलने के लिए फ्रेंचाइजी देगी. आपको बता दे की रिलायंस कंपनी ने हाल ही में औरंगाबाद, धुल और सिलिगुड़ी में ‘फैशन वर्ल्ड बाय ट्रेंड्स’ स्टोर को खोला है. दरअसल कंपना का यह मानना है की छोटे शहरों और कस्बों का जिवन स्तर तेजी से बढ़ रहा हैं इसलिए वो लोगो भी ब्रांडेड कपड़े पहनना चाहते हैं. इसलिए अपने ब्रांड को तेजी से कंपनी इन लोगों को पहुंचाना चाहती है.