Gold-Silver Price: सोने और चांदी के भाव (Gold Silver Price) में रोजाना उतार चढ़ाव आते रहते है. कभी आप सोना-चांदी कम कीमतो (Price) में खरीद लेते है तो वही कभी ये आपको काफी महंगा पड़ता हैं. अगर आज आप सोना (Gold) या चांदी (Silver) खरीदने का सोच रहे है. तो आपके लिए एक बेहद सुनहरा मौका है. आज हम आपको सोना-चांदी का ताजा भाव बतानें जा रहे है. इस जानकारी से आप खुद को फायदा पहुंचा सकते हैं.
आपको बता दें की 24 कैरेट सोने की कीमत में लगभग 500 रुपय का गीरावट देखने को मिला है. इसी के साथ आज सोने का भाव (Gold Price) में 61,900 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया हैं. इसके अलावा 22 कैरेट गोल्ड के भाव में भी 500 रुपये का गीरावट देखने को मिला है. वहीं अब 22 कैरेट सोने की कीमत 56,660 रुपये प्रति 10 ग्राम है. तो वही 18 कैरेट गोल्ड की कीमत में कोई गीरावट देखने को नही मिली है.
यहां देखें सोने (Gold) और चांदी (Silver) का ताजा भाव (Price)
आपको बता दें की पिछले एक हफ्ते से लगातार सोने का भाव में भारी गिरावट देखनें को मिल रहा था, हलांकी इसकी कीमत में मामुली उछाल देखने को मिला था. लेकिन अब सोने और चांदी के भाव में गीरावट देखनें को मिली हैं. आपको बता दे की सोना 61 हजार 900 रुपये हैं, तो वहीं चांदी की कीमत (Silver Price) में 800 रुपये का गीरावट दर्ज की गई है. वही अब 77 हजार 700 रुपये तक पहुचां हैं.
यहां देखें सोनें का ताज़ा भाव
Ahmedabad | ₹62670 |
Delhi | ₹62770 |
Chandigarh | ₹62770 |
Mumbai | ₹62620 |
Pune | ₹62620 |
Kolkata | ₹62620 |
Chennai | ₹52285 |
Jaipur | ₹62770 |
Hyderabad | ₹62620 |
Lucknow | ₹62770 |