Realme Smart Phone Launch: रियलमी ने लॉन्च की अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन (Smartphone) रियलमी (Realme) अक्सर अपने ग्राहकों (Customer) के लिए एक से बढ़कर एक नए डिजाईन में स्मार्टफोन लॉन्च (Smart Phone Launch) करता रहता है. इसी बीच रियलमी ने मार्केट (Realme Market) में एक दमदार स्लिम 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. आपको बता दें की इस फोन में बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस (Camera Performance) देखने को मिलेगा. ये स्मार्टफोन एक मीड बजट प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया है. अगर आप भी एक स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है.
दरअसल रियलमी ने C30 नाम से एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है इसकी कीमत की बात करें तो यह बेहद ही कम बजट में देखने को मिलेगा इसकी कीमत मात्र है 7 हजार 499 रुपये रखी गई है. रियलमी c30 आपको अल्ट्रा स्लिम वर्टिकल स्ट्रिप डिजाइन (Ultra slim vertical strip design) के साथ देखने को मिलेगा जिसके कारण फोन काफी आकर्षक दिखाई देता है. आपको बता दें आपको बता दे की रियलमी ने दावा किया है, कि अपने सेगमेंट में आने वाला रियलमी c30 सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है.
यहां देखें फोन के फिचर्स (Feature)
रियलमी c30 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 8MP (मेगापिक्सल) का रियर कैमरा और 8 MP (मेगापिक्सल) का फ्रंट कैमरा दिया गया है वही 6.5 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्पले भी दी गई है 5000 mah की दमदार बैटरी, जिसके साथ 10 वाट का सुपरफास्ट चार्जर भी दिया गया हैं. वही इस फोन की प्रोसेसर की बात करें तो रियलमी c30 में Realme Unisoc T612 चीपेस्ट प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन में एंड्रॉयड 13 सपोर्ट करता है.
यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया हैं.
यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें रियलमी c30 स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 8,299 में दिया जाएगा तो वही 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ या फोन की कीमत 7,499 रुपए रखी गई है यह फोन फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर उपलब्ध है.