Business Idea: अगर आप भी घर बैठे ढुंढ रहे है पैसे कमाने (Earn Money) का तरीका तो हम आपके लिए एक नए बिजनेस (Business) के बारे में बताने जा रहे है. दरअसल आजकल के इस हाईटेक जमाने (Hitech era) में फोन (Phone) और बाइक (Bike) तो रहता ही है. अगर आपके पास ये दोनों चिजें मौजुद है तो फिर आप अपने घर (Home) से ही शानदार कमाई (Earn) कर सकते है. आज हम आपको एक ऐसे ही नए बिजनेस आइडिया के बारें में बताने जा रहे है. जिसे अभी तक आपने सुना नहीं होगा.
दरअसल हम जिस बिजनेस (Business) के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, वो मेडिकल कूरियर सर्विस (Medical courier service) के बारे में है. इस बिजनेस के जरिए आप रोजाना शानदार कमाई कर सकते है. अभी तक इस बिजनेस में ज्यादा कॉम्पटिशन दुर दुर तक नहीं है, आप यह बिजनेस किसी भी शहर से शुरु कर सकते है बस आपके पास बाइक और स्मार्ट फोन होना चाहीए.
जानें कैसा है, यें बिजनेस
दरअसल आज कल दौर में लोग अपनी नौकरी के चक्कर में अपना घर छोड़कर दुसरे शहर में रहते है, जिसके कारण घर पर सीनियर सिटीजन अकेले हो जाते हैं. दरअसल अब एकल परिवार का चलन भी तेजी से बढता दिख रहा है. जिसके कारन बहुत से लोग घर पर अकेले रह जाते हैं. कई बार ऐसा होता की इन लोगों की दवाइयां खत्म हो जाती है पर वो बाजार से जाकर अपनी दवाइया ले नहीं सकते है, और कोई ऐसा होता नही की इनको दवाइयां पहुचां सके. आप अगर मेडिकल कूरियर सर्विस (Medical courier service) का बिजनेस करते है तो आपको क्लाइंट के पास जाकर डाक्टर का पर्चा लेना होगा और मेडिकल से दवा पहुचाना होगा आप पर्चा क्लाइंट से मेल या WhatsApp के जरीए भी मांगा सकते है.
ऐसे करें मोटी कमाई
दरअसल जब आप किसी भी क्लाइंट को दवा पहुचांगें तो आपको पहुंचाने की सर्विस के पैसे मिलेंगे और आप रोजाना मेडिकल स्टोर से दवा खरिदेंगे तो आपको क्रेडिट और कमीशन भी मिलेगा.जिसके कारण आप मेडिकल और ग्राहक दोनो से मोटी कमाई कर सकते हैं आप अपने बिजनेस को आगे बढाने के लिए सोशल मीडिया के द्वारा प्रचार भी कर सकते है.