मौसम विभाग ने देश के कुछ राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार केरल, तमिलनाडु, पुदुचेरी के साथ ही साथ और कई सारे राज्यों में भी कई अलग-अलग जगहों पर भारी होने वाली है। और वहीं आने वाले शनिवार को अंडमान और निकोबार के द्वीप समूह में भी हल्की फुल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। वहीं अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो, हाल ही में हुए प्रदूषण की वजह वहां के मौसम में भी हल्की सी ठंडक देखने को मिलने वाली है। और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू और कश्मीर में भी बारिश गिरने के आसार हैं। और वहां भी छिटपुट बारिश देखी जा सकती है। और तो और कई स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है। वहीं बात की जाए उत्तराखंड की तो वहां का मौसम हल्का शुष्क रहने वाला है। और वहां के तापमान में गिरावट जारी रहेगी। वहीं आईएमडी के अनुसार तमिल नाडु के कई इलाकों में आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश जारी रहने वाली है। और इस कारण से अभी कुछ दिनों तक वहां का सारा काम काज भी ठप रहेगा।
वहीं अगर बात की जाए चेन्नई की तो वहां भी कुछ दिनों तक रुक रुक के बारिश देखने को मिलेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले 24 घंटों में कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, थेनी और डिंडीगुल जिलों में कई जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका है। और इसके साथ ही साथ नीलगिरी, कोयंबटूर, इरोड, विरुधुनगर, मदुरै, शिवगंगा, पुदुकोट्टई, तिरुप्पुर और रामनाथपुरम जिलों में भी कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
भारी बारिश की वजह से कई स्थानों में पानी भी भर गया है और इसी कारण से यातायात प्रभावित हो गया है। और वहां रहने वाले लोगों को सभी प्रकार की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। वहीं इस बारिश का असर कोलकाता, दार्जिलिंग और उनके आस पास के इलाकों में भी देखने को मिल सकता है। और वहां भी भारी बारिश हो सकती है।