UPI Money Transfer: 2000 से अधिक की ऑनलाइन पेमेंट पर बढ़ सकती है मुश्किल, पैसे भेजने में होगी 4 घंटे की देरी, सरकार करने जा रही बड़ा बदलाव

Follow Us

UPI Money Transfer:आजकल डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) के दौरान काफी फ्रॉड (Froud) के केस सामने आ रहे है. अपराधी साइबर (Cyber) धोखाधड़ी करते हुए कई लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे हैं. और उनके बैंक अकाउंट (Bank Account) से सारे पैसे निकाल ले रहे है. सरकार भी इस मामले को लेकर काफी चिंतित है, अब सरकार ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड (Online Banking Froud) को रोकने के लिए डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) में कुछ बदलाव कर सकती है. हम आपको बता दें की अगर दो लोग पहली बार डिजिटल लेनदेन करेंगे तो उन्हें चार घंटे तक का समय लग सकता है.

दरअसल आप पहली बार 2,000 से ज्यादा का ऑनलाइन  ट्रांसफर कर रहे है, तो इसके लिए आपको चार घंटे का इंतजार करना होगा. आपको बता दें की सरकार दो लोगों के बीच पहली ट्रांजेक्शन के लिए 4 घंटे का वेटिंग पीरियड तय कर सकती है. इसका मतलब यह हुआ की 2,000 से ज्यादा आप मनी ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.

जोनें क्या हो सकते है, बदलाव के असर

upi (2)

 

जोनें UPI पेमेंट पर क्या होगा असर

दरअसल हम अगर बैंकिंग पेमेंट संबंधी बदलाव की बात करे तो इसका असर सिर्फ (UPI) यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस तक सीमित नहीं होगा. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसका बदलाव इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) जैसे डिजिटल पेमेंट मैथड्स पर भी लागू हो सकता हैं. सरकार का मानना है, की साइबर हमलों से निपटने में ये बदलाव काफी हद तक मदद कर सकती हैं.

upi (3)

जानें अभी कितने रुपये कर सकते हैं, ट्रांसफर

दरअसल, कोई यूजर UPI पर अपने अकाउंट बनाता है तो वो पहले 24 घंटे में केवल 5,000 रुपये तक ही  ट्रांसफर कर सकते है. नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) एक्टिवेशन के बाद ही कोई भी यूजर 24 घंटे में केवल 50,000 रुपये तक ही भेज सकता हैं.