IND vs AUS T20 :रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दुसरे टी-20 (T20) मुकाबले में एक बार फिर अपने बल्लेबाजी से हैरान कर दिया, रिंकू ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों (Australia’s bowler) की जम कर कुटाई की उन्होंने 9 गेंदो में 31 रन की शानदार नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए, टीम इंडिया ने 4 विकेट के गवाकर 235 रन बना पाई,रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने एक बार फिर साबित कर दिया है की रिंकू टीम इंडिया (Team India) का नया फिनिशर बन गया है.
इन्होंने 344 के स्ट्राइक रेट से रन बना कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबजों की जम कर कुटाई की है. रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 19वे ओवर में आकर गेंदबाज सीन एबॉट के जमकर धुनाई की और कुल 25 रन बनाए.
टीम इंडिया के नए फिनिशर बने रिंकू सिंह
रिंकू सिंह (Rinku Singh) टीम इंडिया के नए फिनिशर बन चुके है, टी 20 के पिछले दो मैचों में रिंकू ने एक अहम भुमिका निभाई है, उन्होंने पिछले मैच में 22 रन नाबाद बनाकर टीम को जीत दिलाई थी. जिसमें भारत ने 2 विकेट से मैच जीता था. टी-20 इंटरनेशनल (t20 international) में रिंकू सिंह ने 19 और 20 ओवर में आकर जो कमाल दिखाया है, जिससे यह साबीत होता है की रिंकू बेस्ट फिनिशर हैं.
Rinku Singh providing the finishing touch once again ????
25 runs off the penultimate over as 200 comes ???? for #TeamIndia ????????#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hA92F2zy3W
— BCCI (@BCCI) November 26, 2023
टीम इंडिया 2-0 से इस सीरीज में आगे
दुसरे टी 20 सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने जोरदार प्रर्दशन किया है. ऋतुराज गायकवाड़ (43 गेंद में 58 रन) की पारी खेली, वही यशस्वी जायसवाल (25 गेंद में 53 रन) और इशान किशन ने (32 गेंद में 52 रन) की शानदार पारी खेली, जिसके बाद गेंबाजों ने भी अपना कमाल दिखाया और दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हरा कर 5 मैचों के इस सीरीज में 2-0 से अपनी बढ़त बना ली है.
About Last Night ft. Rinku ???????????????????????????? ???????????????????????? Singh! ???????? pic.twitter.com/5LIVcumxJG
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 27, 2023