गौतम गंभीर अब वापस से अपनी पुरानी टीम केकेआर के पास आ चुके हैं, और वापस आते के साथ ही उन्होंने अपने नए एक्शन से सनसनी मचा दी है। दर असल उन्होंने एक कड़ा एक्शन लेते हुए केकेआर की टीम से 2024 के आईपीएल सत्र के लिए टीम से पांच खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन बाहर हुए खिलाड़ियों में लिटन दास, शाकिब अल हसन, डेविड वीसे, टिम साउदी और उमेश यादव का नाम शुमार है। ये खिलाड़ी अब आपको आईपीएल 2024 के सत्र में कोलकाता की ओर से खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।
कब होंगे ऑक्शन
असल में वो आने वाले आईपीएल के ऑक्शन की तैयारी में अभी से ही जुट गए हैं। जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए आने वाले महीने दिसंबर में खिलाड़ियों का ऑक्शन होने वाला है। और इसके लिए सारी टीमों ने अपनी अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। और इस दौरान ही सभी आईपीएल टीमों को आने वाले 26 नवंबर तक उनके सभी रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को दे देनी है। और इसके लिए कई सारी टीमों ने अपनी अपनी लिस्ट शेयर भी कर दी है।
लिस्ट नहीं ऑफिशियल
और उसी के साथ केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर ने भी अपनी लिस्ट बीसीसीआई तक पहुंचा दी है। और इस लिस्ट में उन्होंने उनके सभी के सभी रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट भी दे दी है, जिसमें उन्होंने शाकिब अल हसन, डेविड वीसे, टिम साउदी, लिटन दास और उमेश यादव का नाम भी शुमार कर दिया है। पर अभी तक ऑफिशियल रूप से इस लिस्ट को जारी नहीं किया गया है जिस कारण से फिलहाल कुछ भी जानकारी देना जल्दबाजी ही होगी। और अब देखना है कि आने वाले समय में ऑफिशियल रूप से केकेआर किन किन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है। और किनको अपना हिस्सा बनाने जा रही है।