Bollywood Film: बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने ने कमाई के कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं. आमिर खान (Amir Khan) से लेकर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) तक की फिल्मों का नाम सबसे ज्यादा कारोबार (Collection) करने वाली लिस्ट में शामिल हैं.
भारत में जब भी कोई फिल्म (Film) रिलीज होती है, तो सभी का ध्यान सबसे पहले फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की इस पर जाता है. हम आपको बता दें की बॉक्स ऑफिस (Box Office) के पहले दिन के कलेक्शन (Collection) से ही पता चलता है. की लोगो के बीच फिल्म का कैसा रेस्पॉन्स है, हम आपको भारत की 10 ऐसी फिल्मों के बारे में बताएगें, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है.
1. प्रभास स्टारर की साल 2017 में आई फिल्म (बाहुबली 2) जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया, इस फिल्म ने सिर्फ भारत मे 1030.42 करोड़ की कमाई कर डाली.
2. Prashanth Neel के डायरेक्शन में बनी केजीएफ चैप्टर 2 ने साल 2022 में दुसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी, इस फिल्म ने 859.7 करोड़ का कुल कलेक्शन किया.
3. साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘आरआरआर’ ने केवल भारत में 782.2 करोड़ की शानदार कमाई कि.
4. हाल में रिलीज हुई बॉलीबुड की फिल्म ‘जवान’ ने भारत में बम्पर कमाई की, कमाई के मामले में चौथा स्थान हासिल किया फिल्म ने 640.25 करोड़ की नेट कमाई की.
5. शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ भी इसी साल रिलीज हुई, यह फिल्म कमाई के मामले में पचवें स्थान पर है, पठान ने 543.09 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है.
6. सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 ने भारत में 525.7 करोड़ की कमाई की है,इसी के साथ यह फिल्म 6वे स्थान पर है.
7. S.S. Rajamouli के डॉरेक्शन में बनी फिल्म ‘बाहुबली’ साल 2015 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने भारत में 421 करोड़ की नेट कमाई की है.
8. साल 2018 में रिलीज हुई रजनीकान्त स्टारर फिल्म ‘2.0’ ने देश में 407.05 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया.
9. हॉलीबुड फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर ने भारत मे कुल 391.4 करोड़ की कुल कमाई की.
10. साल 2016 में रिलीज हुई आमीर खान की ‘दंगल’ ने 387.38 करोड़ की कमाई की| इसी के साथ भारत की 10वी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी.