ODI World Cup 2023 kaha hoga : विश्व कप 2023 का समापन हो गया है। ऑस्ट्रेलिया(Australia) ने पूरे टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम भारत (India)को फाइनल में शिकस्त देकर छठा ओडीआई (ODI) विश्व कप खिताब अपने नाम कर लिया है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह विश्व कप काफी रोमांचक रहा। आपको जानकर खुशी होगी की 2027 में होने वाला ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) इससे भी अधिक रोमांचक होने वाला है। अगले ओडीआई विश्व कप में 10 नहीं बल्कि 14 टीमें हिस्सा लेने वाली है। चलिए आपको बताते हैं 2027 में होने वाले विश्व कप को लेकर कुछ रोचक जानकारियां।
24 साल बाद साउथ अफ्रीका करेगा मेजबानी (ODI World Cup 2027 Location)
2027 में ODI विश्व कप का आयोजन साउथ अफ्रीका और जिम्बावे की संयुक्त मेजबानी में की जाएगी। यह टूर्नामेंट 2027 के अक्टूबर और नवंबर महीने में आयोजित की जाएगी। सबसे खास बात है कि इस विश्व कप सीजन में कुल 14 टीमें हिस्सा लेगी, इससे रोमांच और भी जबरदस्त होने वाला है। 2003 का विश्व कप भी साउथ अफ्रीका की मेजबानी में आयोजित हुआ था, ऐसे में पूरे 24 साल बाद एक बार फिर से साउथ अफ्रीका इस विश्व कप टूर्नमिंट की मेजबानी करेगा। यह ओडीआई विश्व कप का 14वा संस्करण है। अभी तक सबसे अधिक ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार इस खिताब को अपने नाम किया है।
क्वालिफाई करने का तरीका
इस विश्व कप टूर्नामेंट के लिए टॉप की 8 टीमें आईसीसी रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई करेगी, जबकि दोनों मेजबान टीम डायरेक्ट क्वालीफाई कर सकेगी। इसके अलावा बची हुई अन्य 4 टीमों को क्वालिफिकेशन के लिए वैश्विक क्वालीफायर टूर्नामेंट खेलना होगा, इसके आधार पर ही बाकी 4 टीमों का क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए चयन किया जाएगा। बता दें कि लीग मुकाबले के लिए इन टीमों को 2 ग्रुप में बांट दिया जाएगा। फिर दोनो ग्रुप से 3-3 टीम का चयन होगा। इसके बाद विश्व कप के लिए क्वार्टर फाइनल, फिर फाइनल और सेमीफाइनल खेला जाएगा।